Government Frees Dish TV Yojana 2023 फ्री डिश टीवी योजना सेटअप बॉक्स अनिवार्यता खत्म 800 से ज्यादा चैनल मुफ्त
Government Frees Dish TV Yojana 2023: सरकार ने अब मनोरंजन के लिए फ्री डिश टीवी देने की योजना शुरू की है।
केंद्र सरकार के द्वारा लोगों के रहने के लिए घर एवं राशन जैसी सुविधाएं फ्री में दी जा रही है।
लेकिन अब सरकार ने मनोरंजन के लिए लोगों को फ्री में डिश टीवी भी देने की योजना बना रही है।
जिसे लगभग ₹2540 करोड रुपए का कुल खर्च आएगा। सरकार ने इस योजना
को दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो की स्थिति में सुधार लाने के लिए इसको लॉन्च किया गया है।
केंद्र सरकार के इस योजना के तहत लोगों को फ्री डिश टीवी दी जाएगी जिससे बिना किसी खर्चे से
अपने मनपसंद चैनल इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
डिश टीवी योजना
केंद्र सरकार ने ऑल इंडिया रेडियो एवं दूरदर्शन में सुधार लाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।
इससे कुल 2539 करोड रुपए का खर्च आएगा इसे ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एवं नेटवर्क डेवलपमेंट के नाम से भी जाना जाता है।
केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इसे मंजूरी दे दी गई है इस योजना का लाभ 2025 26 तक उठा सकते हैं।
BND योजना के तहत वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र सीमा एवं रणनीति छात्रों सहित इसकी पांच व्यापक
रूप से बढ़ते हुए श्रोताओं और दर्शकों को उच्च गुणवत्ता युक्त चैनल उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इस योजना में क्षेत्रीय चैनलों सहित सतीश टीवी चैनल का संचालन किया जाएगा।
एवं ऑल इंडिया रेडियो में 800 से अधिक प्रसारण केंद्र द्वारा संचालन किया जाएगा।
भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार 59% से बढ़कर 67% आबादी के हिसाब से 68% से
बढ़ाकर 80% इस योजना से AIR FM ट्रांसमीटर कवरेज को कर देगी।
फ्री डिश टीवी योजना के तहत दूरदर्शन जनजातीय वामपंथी उग्रवाद क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।
और इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले 8 लाख से अधिक डीडी फ्री डिश टीवी के निशुल्क वितरण की भी परिकल्पना की जाएगी।
मुक्त आवास और मुक्त राशन के साथ में फ्री डिश टीवी
केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को मुफ्त में आवास एवं मुक्ति राशन भी दिया जा रहा है।
जिसके साथ ही अब सरकार मनोरंजन को लेकर इन परिवारों को फ्री डिश टीवी देने के लिए योजना ला रही है।
फ्री डिश टीवी में दर्शकों के मनपसंद चैनल उपलब्ध करवाए जाएंगे इस योजना से
सरकार का मुख्य उद्देश्य दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो कोई स्थिति में सुधार लाना है।
Important Links
Official Update:-Click Here
Team Vacancy Mitra:-Click Here
rajushirke@gmail.com
prajapatir81.rp@gmail.com
Now it will be too late modi ji. There are other source of entertainment are available in the market let it be as it is poor people are not depend on it.
Good
birbal8908@gmail.com
amandeepkaurdeep834@gmail.com.Barnala Punjab Raikot Rod
Rukest you modi g mujhe bhi dish tv free chiya