Rajasthan 510 Schools Upgraded राजस्थान में आज 510 स्कूल को अपग्रेड किया गया
Rajasthan 510 Schools Upgraded:
510 विद्यालय होंगे राज. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपान्तरित
47 उच्च प्रा. विद्यालय होंगे उच्च मा. विद्यालय में क्रमोन्नत
611 नवीन पदों का होगा सृजन
72 विद्यालयों में खुलेंगे नवीन संकाय/विषय, 52 नवीन पद सृजित
#Rajasthan
स्वीकृति से प्राथमिक स्तर के 44, उच्च प्राथमिक स्तर के 294, माध्यमिक स्तर के 13 एवं उच्च माध्यमिक
स्तर के 172 विद्यालयों को राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपान्तरित किया जाएगा।
इससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्रीजी ने बजट वर्ष 2023-24 में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एक-एक हजार
राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी।
पूर्व में 709 विद्यालयों के लिए स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
इसी प्रकार, बजट घोषणा के अनुरूप 47 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक
विद्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके फलस्वरूप 611 नवीन पदों का सृजन होगा।
लेटेस्ट अपडेट
इनमें प्रधानाचार्य के 47, वरिष्ठ अध्यापक के 282, अध्यापक लेवल-2 एवं अध्यापक
लेवल-1 के 94-94 तथा कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के 47-47 पद शामिल हैं।
72 विद्यालयों में खुलेंगे नवीन संकाय/विषय, 52 नवीन पद सृजित
मुख्यमंत्रीजी ने प्रदेश के 72 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय/विषय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार 41 विद्यालयों में विज्ञान, 8 विद्यालयों में कला, 4 विद्यालयों में वाणिज्य संकाय
तथा 19 विद्यालयों में कृषि विषय शुरू किए जाएंगे। साथ ही, नवीन संकायों/विषयों के संचालन हेतु
व्याख्याता स्कूल शिक्षा के 41 एवं प्रयोगशाला सहायक के 11 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है।