Social Security Pension Yojana 2023
सामाजिक सुरक्षा पेंशन वार्षिक सत्यापन मोबाइल ऐप से करें
Social Security Pension Yojana 2023 सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन योजना 2023
Social Security Pension Yojana 2023: राजस्थान के 80 लाख पेंशनधारियों की अब पेंशन की टेंशन हुई खत्म इस ऐप से करवा सकेंगे वेरिफिकेशन
राजस्थान में 80 लाख से ज्यादा पेंशन धारी को सामाजिक सुरक्षा योजना के जरिए हर महीने पेंशन
मिलती है लेकिन हर साल ईमित्र पर जाकर पेंशनधारियों को वेरिफिकेशन के लिए जाना पड़ता है।
जिसमें कई दिक्कतें पेंशनधारियों को आती थी लेकिन अब इन सभी समस्याओं से पेंशनधारियों को छुटकारा
मिला है क्योंकि अब घर बैठे ही पेंशनधारी खुद ही पेंशन वेरीफाई कर सकेगा सामाजिक न्याय विभाग
एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसमें पेंशनधारी खुद अपना वेरिफिकेशन कर सकता है।
इस ऐप में फेस रीड के ऑप्शन के जरिए पेंशन वेरीफाई हो जाएगी।
App के फायदे क्या है?
सामाजिक न्याय विभाग के सचिव समिति शर्मा की पहल के बाद में एक बार फिर विभाग में नवाचार किया
जा रहा है तकनीक के इस दौर में सरकारी विभाग में अप के माध्यम से पेंशन वेरीफाई होगी ईमित्र से पेंशन
का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए पेंशनधारियों को जाना पड़ता था जिसमें फिंगरप्रिंट ओटीपी नंबर के
जरिए पेंशन वेरीफाई होती थी लेकिन बाद में फर्जीवाड़ा बढ़ गया तो ओटीपी सिस्टम बंद कर दिया
गया है लेकिन इसके बाद में पत्र पेंशन धारी की डिकटते बढ़ गई है क्योंकि बहुत से
पेंशनधारी ऐसे थे जिनके प्रिंट ही फिंगर से गायब हो गए फिर फिंगरप्रिंट कैसे आएंगे।
नहीं जाना पड़ेगा ई-मित्र
बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशन धारी को ईमित्र तक पहुंचने में दिक्कतें होती है लेकिन अब इस ऐप के माध्यम से
घर बैठे हुए अपना पेंशन वेरीफाई करवा सकते हैं इस ऐप के माध्यम में फर्जी वाले होने की संभावना बहुत
कम हो गई है इस ऐप को फर्जीवाड़ा कम करने के लिए लांच किया गया है इसलिए
अब इस ऐप से भी सभी पेंशनधारी घर बैठे सत्यापन कर सकते हैं।
कैसे करें सत्यापन
सामाजिक सुरक्षा पेंशन को घर बैठे सत्यापन करने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा:-
सर्वप्रथम आर ए जे एस एस पी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद उसके बाद मोबाइल धारक
को शाम का मोबाइल नंबर दर्ज करना है उसे नंबर पर प्राप्त ओटीपी को सत्यापित करना है इसके पश्चात
पेंशन धारक की संपूर्ण जानकारी धारक का नाम एवं आधार नंबर इत्यादि दर्ज करना है उसके बाद पेंशन
डायरेक्टर का फेस कैप्चर करने के लिए मोबाइल कैमरा ऑन करना है पेंशन धारकों को फोटो कैप्चर
करते समय पेंशन धारक को शाम की आकृति मिलनी होगी जिसमें फेस कैप्चर सत्यापन हो जाएगा सत्यापन
पूर्ण करने के बाद में एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर अपने पास में जरूर रखें।
Important Links
Official Update:-Click Here
Download App:-Click Here
Team Vacancy Mitra:-Click Here
Village toda post todila district sawae madupor tahsel bamnwas
Post todila district sawae madupor tahsel bamnwas